- मुख्यमंत्री ने शहीदों को किया नमन, कहा- देश को जब भी जरूरत पड़ी, बलिया ने नेतृत्व किया
- प्रीतम से प्रीति की विवशता और कैडर की पीड़ा!"
- ग्वालियर समेत 32 जिलों में कल से होगी भारी बारिश, सोमवार के बाद मिलेगी राहत
- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर CBI का बड़ा एक्शन, 20 ठिकानों पर मारा छापा
- रिपोर्ट : फाइजर कोविड वैक्सीन के ट्रायल में 44% गर्भवती महिलाओं ने बच्चों को खोया, भारत में नहीं मिली थी मंजूरी
- हरिहरेश्वर बीच पर मिली संदिग्ध नाव, भारी मात्रा में हथियार बरामद, हाई अलर्ट जारी
- मथुरा में शुरू हुआ कान्हा का 5249वां जन्मोत्सव, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
- INDvsZIM : भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, धवन और गिल ने लगाए अर्धशतक
- पश्चिम बंगाल में आतंकी साजिश नाकाम, अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार
- बाहुबली मुख्तार अंसारी के घर ईडी का छापा, दिल्ली-लखनऊ सहित कई जगहों पर कार्रवाई

नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री के रूप में जनता ने चुना है, अय्यर ने नहीं : बीजेपी
X
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए मणिशंकर अय्यर द्वारा अमर्यादित भाषा के प्रयोग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा नेता श्याम जाजू ने कहा कि मोदी को जनता ने चुना है। जनता किसे चुने, अब ये फैसला भी मणिशंकर ही करेंगे क्या?
श्याम जाजू ने कहा कि जमीन से जुड़े एक कार्यकर्ता को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था। उन्हें जनता चुनकर लायी। आज उनके काम की सराहना पूरी दुनिया कर रही है। इसलिए मणिशंकर अय्यर के बयान को ज्यादा तवज्जो देने की कोई जरूरत नहीं है। मणिशंकर की इच्छा से न वो आए हैं, और न ही जाएंगे। जाजू ने कहा कि इससे पहले मोदी को मौत का सौदागर जैसे शब्द कहे गए लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
भाजपा नेता ने कहा कि जनता को नरेंद्र मोदी का काम दिखता है और वो उससे खुश हैं। मणिशंकर अय्यर भाजपा के किसी नेता के बारे में नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री के बारे में बोल रहे हैं, ये उन्हें सोचना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि मणिशंकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री की मुसलमानों के प्रति सोच अच्छी नहीं है। कांग्रेस से निलंबित चल रहे मणिशंकर अय्यर ने कहा, 'वर्ष 2014 से पहले मैने सोचा नहीं था कि मुसलमानों को पिल्ला बोलने वाला देश का प्रधानमंत्री बन जाएगा।'
अय्यर ने आगे कहा, 'मैंने सोचा कि जिस आदमी ने ऐसा कहा, जो 24 दिन मुसलमानों के रिफ्यूजी कैंप मैं नहीं गया और अहमदाबाद मस्जिद उस दिन पहुंचा, जब पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के साथ जाना मजबूरी थी। सोचा ही नहीं था कि ऐसा एक व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है।"