Home > Lead Story > मानसून: केरल में भारी बारिश से अब तक 45 की मृत्यु, उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका

मानसून: केरल में भारी बारिश से अब तक 45 की मृत्यु, उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका

मानसून: केरल में भारी बारिश से अब तक 45 की मृत्यु, उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका
X
File Photo

केरल I मानसून के आगमन के बाद वर्षा जनित घटनाओं में मृतकों की संख्या आज 45 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि कटिपारा में भूस्खलन के बाद मलबे से डेढ़ वर्षीया रीफा मरियम का शव मिला। वडाकरा तालुक में अभिनव (17) अचानक आयी बाढ़ की चपेट में आ गया। भूस्खलन में मरियम की मां के भी लापता होने की खबर है। मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने जान - माल का नुकसान झेलने वाले परिवारों को मुआवजा राशि देने को कहा है।

तिरूवनंतपुरम में जिलाधिकारी कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया। राज्य के मंत्री टी पी रामकृष्णन और ए के शशींद्रण ने कोझिकोड जिले में प्रभावित इलाके का दौरा किया। दमकल और बचाव दल तथा पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं।

उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश के आसार, जारी की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार रात से 16 और 17 जून तक देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश के आसार जताए हैं। इन तीनों जिलों के लिये मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी की है। वहीं, 16 और 17 जून को हरिद्वार और उधमसिंह जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है।


Updated : 28 Jun 2018 2:32 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top