Home > Lead Story > मस्जिद में आतंकी फंडिंग के सबूत मिलने से सकते में गाँव वासी

मस्जिद में आतंकी फंडिंग के सबूत मिलने से सकते में गाँव वासी

मस्जिद में आतंकी फंडिंग के सबूत मिलने से सकते में गाँव वासी
X

फरीदाबाद/स्वदेश वेब डेस्क। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच में पलवल के गांव उटावड़ में बनी रही मस्जिद में पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर से अवैध तरीके से फंडिंग किए जाने के तार जुड़े से गाँव वासी सकते में है। समीपवर्ती क्षेत्र मेवात, नूंह आदि में भी इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। आतंकी संगठनों के यहां फंडिंग होने से धर्म में आस्था रखने के वाले लोग खासे चिंतित हैं। गौरतलब है कि पलवल के गांव उटावड़ में जामा मस्जिद बनाई जा रही है, जिसमें आतंकवादी फंड से पैसा लगाए की पुष्टि हुई थी। इस आरोप में कुछ ही दिनों पहले मस्जिद इंचार्ज सलमान खान को एनआईए की टीम ने दिल्ली के निजामुद्दीन से दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। उसके बाद एनआईए के कई अधिकारियों ने मस्जिद में आकर यहां के दस्तावेजों को कई घंटों तक खंगाला| कुछ दस्तावेजों को एनआईए की टीम अपने साथ ले गई। एनआईए टीम ने मस्जिद में मौजूद कई लोगों के बयान भी लिए थे। बताया जाता है कि इस मरकज मस्जिद में प्रति शुक्रवार को आरोपी सलमान आता रहता था।


आरोपी सलमान हथीन के उटावड गांव का मूल निवासी है। सलमान की गिरफ्तारी से मेवात के लोग आश्चर्य में पड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि मस्जिद में विदेश से आया धन खर्च किया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि अरब देशों से उक्त धन हवाला के जरिये आया था। इस मामले के सामने आने के बाद भारतीय खुफिया एजेंसी (एनआईए) की टीम पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Updated : 16 Oct 2018 6:39 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top