Home > Lead Story > ले. जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने 28 वें सेनाध्यक्ष का संभाला पदभार

ले. जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने 28 वें सेनाध्यक्ष का संभाला पदभार

नई दिल्ली। जनरल बिपिन रावत बुधवार (1 जनवरी) को देश के पहले सीडीएस के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। मंगलवार को उन्होंने सेना प्रमुख के पद से रिटायरमेंट से पहले वे नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को उनकी जगह 28वें सेना प्रमुख का पदभार संभाला।

लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे नए सेनाध्यक्ष का पद संभालेंगे। उन्होंने 1 सितंबर 2019 को भारतीय सेना के उप-थलसेनाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था। इससे पहले वे सेना की ईस्टर्न कमांड के प्रमुख थे। 37 साल की सेवा में नरवणे जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में तैनात रह चुके हैं। वे कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन और पूर्वी मोर्चे पर इन्फैन्टियर ब्रिगेड की कमान संभाल चुके हैं। नेशनल डिफेंस एकेडमी और इंडियन मिलिट्री एकेडमी के छात्र रहे नरवणे को सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल और अति विशिष्ट सेवा मेडल से अलंकृत किया जा चुका है। नरवणे ही वे आर्मी कमांडर हैं, जिन्होंने डोकलाम विवाद के दौरान चीन को हद बताई थी।

Updated : 31 Dec 2019 6:49 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top