Home > Lead Story > विजय माल्या को प्रत्यर्पित कर लाया जाएगा भारत, लंदन कोर्ट ने दिया प्रत्यर्पण का आदेश

विजय माल्या को प्रत्यर्पित कर लाया जाएगा भारत, लंदन कोर्ट ने दिया प्रत्यर्पण का आदेश

विजय माल्या को प्रत्यर्पित कर लाया जाएगा भारत, लंदन कोर्ट ने दिया प्रत्यर्पण का आदेश
X

नई दिल्ली/लंदन/स्वदेश वेब डेस्क। भगोड़ा घोषित हुए शराब कारोबारी विजय माल्या को लेकर एक अहम सुनवाई सोमवार को लंदन की अदालत में आज संपन्न हुई। सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए सीबीआई की टीम लंदन गयी थी। माल्या पर भारतीय बैंकों के नौ हजार करोड़ रुपये नहीं लौटाने का आरोप है। गिरफ्तारी से बचने के लिए माल्या मार्च, 2016 में ब्रिटेन भाग गया था।

सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के के संयुक्त निदेशक एस साई मनोहर के नेतृत्व में एक टीम लंदन पहुंची । सीबीआई सोमवार को लंदन के वेस्टमिनिस्टर कोर्ट में विजय माल्या को लेकर होने वाली सुनवाई में हिस्सा लिया, और कोर्ट ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण सम्बन्धी आदेश दिए है, अब जल्दी ही विजय माल्या सीबीआई की गिरफ्त में होगा । बताया जा रहा है कि सीबीआई के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी भी माल्या के इस केस की सुनवाई के लिए लंदन गए हुए थे। सीबीआई ने लंदन कोर्ट के इस अहम् फैसले का स्वागत किया है।


Updated : 12 Dec 2018 4:26 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top