Home > राज्य > अन्य > नई दिल्ली > संसद में नागरिकता विधेयक बिल पर वामदलों ने किया प्रदर्शन

संसद में नागरिकता विधेयक बिल पर वामदलों ने किया प्रदर्शन

संसद में नागरिकता विधेयक बिल पर वामदलों ने किया प्रदर्शन
X

नई दिल्ली। नागरिकता बिल को लेकर एक तरफ जहां देश के कई हिस्सों खासकर पूर्वी हिस्से असम में प्रदर्शन चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ वामदलों ने मंगलवार की सुबह संसद परिसर में इसके विरोध में प्रदर्शन किया। देशभर में प्याज की आसमान छूती कीमतों को लेकर कांग्रेस सांसद छाया वर्मा ने राज्यसभा में शून्यकाल का नोटिस दिया है। जबकि, बीजू जनता दल के सांसद प्रसन्न आचार्य 2019 ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत के पॉजिशन को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल का नोटिस दिया है।

- वाम दलों ने नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ संसद परिसद में प्रदर्शन किया।

- बीजेपी सांसद आरके सिन्हा ने राज्यसभा में शून्यकाल का नोटिस देते हुए स्वर्गीय गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह को पदम अवॉर्ड देने और उनके नाम पर पटना यूनिवर्सिटी का नाम बदलने की मांग की।

Updated : 10 Dec 2019 2:15 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top