Home > Lead Story > कर्नाटक : डीआरडीओ का विमान 'रुस्तम 2 यूएवी' दुर्घटनाग्रस्त

कर्नाटक : डीआरडीओ का विमान 'रुस्तम 2 यूएवी' दुर्घटनाग्रस्त

कर्नाटक : डीआरडीओ का विमान रुस्तम 2 यूएवी दुर्घटनाग्रस्त
X

चित्रदुर्ग(कर्नाटक)। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के जोडीचिकेनहल्ली में मंगलवार सुबह रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब डीआरडीओ के विमान रुस्तम-2 अनमैन्ड एरियल व्हीकल(यूएवी) का ट्रायल किया जा रहा था। सूचना के बाद डीआरडीओ के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

चैलकेरे एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज(एटीआर) में आउट-डोर परीक्षण किया जाता है। यहां डीआरडीओ विशेष रूप से मानव रहित विमानों के लिए काम करता है। यह घटना इसी रेंज के आसपास हुई। घटना के संबंध में चित्रदुर्ग पुलिस ने बताया कि डीआरडीओ का रुस्तम-2 दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। ट्रायल के दौरान विमान खुले इलाके में गिर गया। इसमें किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि फरवरी,2018 को डीआरडीओ द्वारा निर्मित देश के सबसे बड़े मानवरहित निगरानी एवं टोही विमान (यूसीएवी) रुस्तम-2 ने पहली बार सफलतापूर्वक उड़ान भरा था। पहले परीक्षण में यह पूरी तरह सफल रहा था।

Updated : 17 Sep 2019 4:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top