Home > Lead Story > झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 70.87 फीसदी हुई वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 70.87 फीसदी हुई वोटिंग

- 5389 मतदान केंद्रों पर कुल 40,05,287 मतदाता - 207 पुरुष और 29 महिला समेत 236 उम्मीदवार चुनाव मैदान में -सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 41 हजार जवान तैनात

झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 70.87 फीसदी हुई वोटिंग
X

रांची। झारखंड में 5 चरणों में हुए विधानसभा चुनाव का आज समापन हो गया। जिसमें 16 सीटों पर 5 बजे तक 70.87 फीसदी वोटिंग हुई है

सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। कहीं भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई। मतदाताओं की जागरूकता के कारण कड़ी ठंड में भी मतदान करने को लेकर लोगों की लाइन सुबह से ही लगने लगी थी। बूथ पर पहले मतदान करने वाले मतदाता को सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है। आज इन 16 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। 70.87 फीसदी वोटिंग हुई है नक्सल प्रभावित इलाकों में 396 अति संवेदनशील और 208 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। गैर नक्सल इलाकों में अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 1321 और संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 1765 है। इसके अलावा सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 1699 है। नक्सल की दृष्टिकोण से शिकारीपाड़ा और लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र को अति संवेदनशील माना जाता है। लोकसभा चुनाव के दौरान शिकारीपाड़ा में नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी और पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया था। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए लगभग 41 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें 275 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल, जिला पुलिस और होमगार्ड के जवान शामिल किये गए थे।

Updated : 20 Dec 2019 3:28 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Amit Senger

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top