Home > Lead Story > जम्मू में रिकॉर्ड तोड़ हुआ मतदान, श्रीनगर में सबसे कम

जम्मू में रिकॉर्ड तोड़ हुआ मतदान, श्रीनगर में सबसे कम

जम्मू में रिकॉर्ड तोड़ हुआ मतदान, श्रीनगर में सबसे कम
X

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान पूरा हो गया। जम्मू के सांबा जिले में मतदान के शुरुआती छह घंटों में रिकॉर्ड 66 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि कश्मीर घाटी में मतदान प्रतिशत बहुत कम है।निवाचन अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के सांबा जिले में 49.90 फीसदी मतदान सांबा नगर, रामगढ़ में 73.33 फीसदी, विजयपुर में 64.15 फीसदी और बड़ी संख्या में ब्राह्मण नगर में 69.12 फीसदी मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि अनंतनाग जिले में 2.36 फीसदी, वहीं बारामूला जिले के उरी में 67.79 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान इसी जिले के सोपोर नगर में एक भी वोट नहीं पड़ा।

अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर जिले में अब तक मात्र 1.33 फीसदी मतदान हुआ। सांबा जिले में सांबा, रामगढ़, विजयपुर और बड़ी ब्राह्मण नगर निकायों के लिए चुनाव हो रहे हैं।अनंतनाग में मटन नगरपालिका समितियों के लिए, वहीं बारामूला जिले के लिए मतदान उरी और सोपोर में हुआ। श्रीनगर के लिए मतदान चार वार्डों में कराया जा रहा है।




Updated : 13 Oct 2018 7:26 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top