Home > Lead Story > समाज में जातिगत भेदभाव, आग लगाने का काम कर रही है कांग्रेस : प्रभात झा

समाज में जातिगत भेदभाव, आग लगाने का काम कर रही है कांग्रेस : प्रभात झा

सवर्ण आंदोलन को लेकर सांसद प्रभात झा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

समाज में जातिगत भेदभाव, आग लगाने का काम कर रही है कांग्रेस : प्रभात झा
X

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। एससी - एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा संशोधन को लौटाए जाने के बाद केंद्र सरकार के विरोध में भड़के आंदोलन पर सांसद प्रभात झा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। ग्वालियर में भाजपा की बैठक के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रभात झा सहित अन्य कई वरिष्ठ नेताओं को काले झंडे दिखाए जाने के बाद श्री झा पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस आंदोलन को हवा दे रही है। चुरहट में राहुल भैया के नारे के साथ हुए आंदोलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि मामला कोई भी हो उसका हल प्रदर्शन और विरोध से नहीं निकलता बल्कि बातचीत से निकलता है। इसलिए उचित मंच पर इन बात को उठाया जाएगा लेकिन कांग्रेस इस प्रदेश में जातिगत भेदभाव बढ़ाकर समाज में आग लगाने का काम कर रही है।

मीडिया को सलाह देते हुए सांसद प्रभात झा ने कहा कि पत्रकार चौथा स्तम्भ है लोकतंत्र में उसका भी बहुत बड़ा योगदान है इसलिए मीडिया को भी उन बातों से बचना चाहिए जिससे समाज में आग लगे या चिंगारी भड़के।

Updated : 9 Sep 2018 7:27 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top