Home > Lead Story > इसरो ने श्रीहरिकोटा से जीसैट-7 ए की सफल लॉन्चिंग की

इसरो ने श्रीहरिकोटा से जीसैट-7 ए की सफल लॉन्चिंग की

इसरो ने श्रीहरिकोटा से जीसैट-7 ए की सफल लॉन्चिंग की
X
Image Credit : ISRO

स्वदेश वेब डेस्क। जीएसएलवी-एफ11/जीसैट-7 ए मिशन के लिए उल्टी गिनती इसरो ने मंगलवार को शुरू की थी।जीसैट-7 ए का वजन 2,250 किलोग्राम है। यह कू-बैंड में संचार की सुविधा उपलब्ध करवाएगा। इसरो का यह 39वां संचार सैटलाइट होगा और इसे खासकर भारतीय वायुसेना को बेहतर संचार सेवा देने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है। उपग्रह को अंतरिक्ष में ले जाने वाला रॉकेट लॉन्च पैड से बुधवार को शाम 4 बजकर 10 मिनट पर लॉन्च किया गया। इसरो के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जीएसएलवी-एफ11 की यह 13वीं उड़ान है और सातवीं बार यह इंडीजेनस क्रायोनिक इंजन के साथ लॉन्च किया गया है।


Updated : 5 Jan 2019 8:49 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top