Home > Lead Story > भारतीय नौसेना किसी भी प्रकार के संकट से निपटने में सक्षम : रक्षामंत्री

भारतीय नौसेना किसी भी प्रकार के संकट से निपटने में सक्षम : रक्षामंत्री

भारतीय नौसेना किसी भी प्रकार के संकट से निपटने में सक्षम : रक्षामंत्री
X

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारतीय नौसेना किसी भी प्रकार के संकट से निपटने में सक्षम है और उसकी ओर से 26/11 के हमले के बाद से कई कदम उठाए गए हैं ताकि इस तरह की आतंकी वारदात दोबारा न हो।

सिंह ने तीन दिवसीय नौसेना कमांडर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समुद्र से आने वाला रास्ता नौसेना की कड़ी निगरानी के चलते पूरी तरह सुरक्षित है। नौसेना ने यह सुनिश्चित किया है कि 26/11 जैसा कोई हमला न हो। इसके अलावा नौसेना यह भी सुनिश्चित कर रही है कि सभी नौकाएं व अन्य सामग्री का भारत में ही निर्माण हो।

राजनाथ ने कहा कि भारत कभी भी आक्रमक नहीं रहा है। हमने किसी की जमीन को नहीं कब्जाया है और न ही किसी देश पर हमला किया है। हालांकि भारतीय सेना दुश्मन के किसी भी खतरनाक मनसूबे को जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम है।

नौसैन्य कमांडर सम्मेलन-2019 महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों पर विचार-विमर्श और सूत्रीकरण के लिए नौसेना कमांडरों के बीच विचार साझा करने का एक मंच है। यह सम्मेलन हर दो साल में आयोजित किया जाता है।

Updated : 22 Oct 2019 10:54 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top