Maruti Dzire को टक्कर देने के लिए Hyundai ने पेश की नई Aura, खूबियां देख भूल जाएंगे सभी सिडान
पेट्र्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.29 लाख रुपये और सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.10 लाख रूपए होगी
X
नईदिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा का नया संस्करण लॉन्च किया है। हुंडई ने नई ऑरा को मारुति डियाजर को टक्कर देने के लिए बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसको पेट्रोल और सीएनजी दोनों वैरिएंट में पेश किया है।
कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा का नया संस्करण पेश किया है। कंपनी के अनुसार पेट्र्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.29 लाख रुपये और सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.10 लाख रूपए होगी। सेडान ऑरा के नए मॉडल कार में 30 से ज्यादा सुरक्षा खूबियां दी गई है।
एयरबैग -
हुंडई की इस कार में चार एयरबैग मानक फिटमेंट के तौर पर मौजूद है, जबकि विकल्प के रूप में छह एयरबैग भी है। हुंडई मोटर की नई ऑरा पेट्रोल और सीएनजी प्रारूप में उपलब्ध है, जबकि डीजल प्रारूप को कंपनी ने हटा दिया है।
इंजन -
कंपनी ने इस कार में टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन को बंद कर दिया है। इसमें अब 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल और 1.2-लीटर पेट्रोल प्लस सीएनजी और 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 83PS की पावर और 113 8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसे 5-स्पीड MT या AMT के साथ खरीदा जा सकता है। सीएनजी के साथ चलाने पर इसका इंजन आउटपुट 69PS और 95.2Nm पीक टॉर्क रह जाता है।
अन्य फीचर -
- मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले,
- फुटवेल लाइटिंग,
- वायरलेस फोन चार्जर
- ऑटोमैटिक हेडलैंप
- ऑडियो और ब्लूटूथ के लिए स्टीयरिंग माउंटेड,
- स्मार्ट की के साथ 3.5 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम