Home > Lead Story > संसद में गृहमंत्री बोले - कश्मीर में स्थिति नॉर्मल है लेकिन कांग्रेस की नहीं

संसद में गृहमंत्री बोले - कश्मीर में स्थिति नॉर्मल है लेकिन कांग्रेस की नहीं

संसद में गृहमंत्री बोले - कश्मीर में स्थिति नॉर्मल है लेकिन कांग्रेस की नहीं
X

दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस ने कश्मीर के नेताओं को रिहा करने और कश्मीर की स्थिति कब सुधरने को लेकर मंगलवार को गृहमंत्री से सवाल दाग दिया। कांग्रेस के जवाब का उत्तर देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जहां तक कश्मीर की जनता है वहां पूरी तरह स्थिति नॉर्मल है लेकिन कांग्रेस की स्थिति नॉर्मल दिखाई नहीं दे रही है। कश्मीर में एक भी गोली नहीं चली। नेताओं की रिहाई पर अमित शाह ने जब प्रशासन को उचित लगेगा उन्हें रिहा कर दिया जाएगा। फारूक अब्दुल्ला की हिरासत पर अमित शाह ने कहा कि उन्हें हिरासत में लिए हुए 5 से 6 महीने ही हुए हैं। कांग्रेस ने उनके पिता शेख अब्दुल्ला को 11 साल तक जेल में रखा था। लेकिन हम इतनी साल जेल में नहीं रखेंगे। प्रशासन जब उचित लगेगा उनको रिहा कर दिया जाएगा।

इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने लोकसभा में कहा कि कश्मीर में रामराज आ गया है, कश्मीर में कौन सी नॉर्मलेंसी आई है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी को वहां नहीं जाने दिया जाता है, हिरासत में लिए गए नेताओं को कब छोड़ा जाएगा।

Updated : 10 Dec 2019 7:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top