Home > Lead Story > काले धन पर भारत सरकार को मिली बड़ी कामयाबी, स्विस बैंक में जमा भारतीयों के धन की जानकारी मिली

काले धन पर भारत सरकार को मिली बड़ी कामयाबी, स्विस बैंक में जमा भारतीयों के धन की जानकारी मिली

काले धन पर भारत सरकार को मिली बड़ी कामयाबी, स्विस बैंक में जमा भारतीयों के धन की जानकारी मिली
X

नई दिल्‍ली। काले धन के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है। स्विस बैंक में जमा भारतीयों के काले धन से जुड़ा पहले दौर का विवरण स्विटजरलैंड ने भारत सरकार को सौंप दिया है। इसमें चालू खातों की भी जानकारी शामिल है।

स्विट्जरलैंड ने भारत को स्वचालित व्यवस्था के तहत ये सूचनाएं उपलब्ध कराई हैं। स्विट्जरलैंड के फेडरल टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन (एफटीए) ने एईओआई पर ग्लोबल स्टैंडर्ड्स फ्रेमवर्क के तहत फाइनेंशल अकाउंट्स पर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया है।

एफटीए के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि भारत को एईओआई फ्रेमवर्क के तहत पहली बार ये सूचना दी गई है। इस फ्रेमवर्क के तहत उन वित्तीय खातों की सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाता है, जो या तो अभी सक्रिय हैं या 2018 में बंद किए जा चुके हैं।

उल्‍लेखनीय है कि भारत उन 75 देशों की सूची में शामिल है, जिसके साथ एफटीए ने सूचनाओं का आदान-प्रदान किया है। प्रवक्ता ने कहा कि वित्तीय खातों का अगला आदान-प्रदान सितंबर 2020 में होगा।

Updated : 7 Oct 2019 1:45 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top