Home > Lead Story > छत्तीसगढ़ : भिलाई स्टील प्लांट की गैस पाइप लाइन में हुआ विस्फोट, 8 की मौत, 15 गंभीर

छत्तीसगढ़ : भिलाई स्टील प्लांट की गैस पाइप लाइन में हुआ विस्फोट, 8 की मौत, 15 गंभीर

छत्तीसगढ़ : भिलाई स्टील प्लांट की गैस पाइप लाइन में हुआ विस्फोट, 8 की मौत, 15 गंभीर
X

भिलाई/स्वदेश वेब डेस्क। भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को गैस पाइप लाइन में विस्फोट होने से 8 लोगों की मौत होने की खबर है। हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घायलों को भिलाई के सेक्टर-9 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन की बैटरी नंबर 11 में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे गैस पाइप लाइन में अचानक जोर से धमाका हुआ। उस धमाके की चपेट में वहां मौजूद 24 कर्मचारी आ गए। इस्पात संयंत्र के सूत्रों के मुताबिक इस धमाके की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई है और 15 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को बेहतर उपचार के लिए भिलाई के सेक्टर 9 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। समाचार लिखे जाने तक मृतकों सहित जख्मी लोगों के नामों की पुष्टि नहीं हो पाई थी। फिलहाल वहां प्लांट एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है|

Updated : 18 Oct 2018 7:29 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top