Home > Lead Story > राजस्थान की चार वीआईपी सीटों पर पूरे प्रदेश की है नजर

राजस्थान की चार वीआईपी सीटों पर पूरे प्रदेश की है नजर

राजस्थान की चार वीआईपी सीटों पर पूरे प्रदेश की है नजर
X

जयपुर। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी। सात चरणों में घोषित लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को राजस्थान में 13 सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि पांचवें चरण में छह मई को प्रदेश में 12 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। प्रदेश की वीआईपी माने जाने वाली चार लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इनमें से जोधपुर, झालावाड़ और बाड़मेर में 29 अप्रैल को चुनाव होंगे जबकि नागौर में छह मई को वोटिंग होगी। प्रदेश की इन सीटों पर राजस्थान की राजनीति के दिग्गजों की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व रक्षामंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेन्द्र सिंह और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल की प्रतिष्ठा इन सीटों से जुड़ी है। जोधपुर सीट पर कांटे की टक्कर तय है। यहां अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और गजेन्द्र सिंह शेखावत आमने-सामने हैं। गहलोत ने वैभव के लिए जोधपुर में रैलियां और जनसभाएं कर लोगों से वोटिंग की अपील की है। इसके अलावा नागौर सीट से भाजपा के हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस से ज्योति मिर्धा मैदान में हैं, जो नागौर के दिग्गज रहे नाथूराम मिर्धा की पोती हैं। बाड़मेर सीट से कांग्रेस के टिकट पर मानवेन्द्र सिंह जबकि भाजपा से कर्नल सोनाराम मैदान में हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह लगातार चौथी बार पार्टी के टिकट पर यहां से मैदान में है, उनके सामने भाजपा से कांग्रेस में आए प्रमोद शर्मा हैं। हालांकि इन चारों सीटों पर प्रदेश के अलावा केंद्रीय स्टार प्रचारकों की भी नजर है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने जोधपुर में गजेन्द्र सिंह शेखावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था। आगामी दो मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेनीवाल के समर्थन में डीड़वाना में जनसभा करेंगे। इसके अलावा चुरू, सीकर और विराटनगर में भी योगी की सभाएं प्रस्तावित हैं।

Updated : 25 April 2019 5:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top