Home > Lead Story > एम्स के आपातकालीन वार्ड में लगी आग, दमकल की 34 गाड़ियां मौके पर

एम्स के आपातकालीन वार्ड में लगी आग, दमकल की 34 गाड़ियां मौके पर

एम्स के आपातकालीन वार्ड में लगी आग, दमकल की 34 गाड़ियां मौके पर
X

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में शनिवार शाम आग लग गई। एम्स में आग लगने की खबर मिलते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग टीचिंग ब्लॉक में लगी है जो कि इमरजेंसी के पास है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम एम्स में टीचिंग ब्लॉक के फर्स्ट और सेंकेंड फ्लोर पर आग लगी है। एम्स में आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के काम में जुट गईं है। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग बुझाने का काम अब भी जारी है। आग लगते ही बिल्डिंग को खाली करा लिया गया था। इस हादसे में नुकसान का आकलन आग बुझ पाने के बाद ही लग सकेगा।

गनीमत यह रही कि शनिवार का दिन होने के कारण अस्पताल में अन्य दिनों की अपेक्षा आज भीड़ कुछ कम थी। बता दें कि एम्स में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले इसी साल मार्च महीने में एम्स ट्रॉमा सेंटर के भूतल पर एक ऑपरेशन थियेटर के निकट आग लग गई जिससे मरीजों समेत लोगों के बीच दहशत फैल गई थी।

Updated : 17 Aug 2019 12:46 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top