Home > Lead Story > ईवीएम हैकिंग पर सफाई देने आए सिब्बल, कहा - हैकिंग के आरोपों की जांच होनी चाहिए

ईवीएम हैकिंग पर सफाई देने आए सिब्बल, कहा - हैकिंग के आरोपों की जांच होनी चाहिए

ईवीएम हैकिंग पर सफाई देने आए सिब्बल, कहा - हैकिंग के आरोपों की जांच होनी चाहिए
X
File Photo

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मंगलवार को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हैक किए जाने से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने के अपने निर्णय को सही ठहराते हुए मांग की है कि अमेरिकी हैकर 'सैयद सुजा' के आरोपों की जांच होनी चाहिए।

सिब्बल ने आगे कहा कि वह लंदन में वह किसी काम से गए हुए थे। उन्हें आयोजक आशीष रे की ओर से ईमेल पर व्यक्तिगत निमंत्रण मिला था। उनसे कहा गया था कि भाजपा सहित अन्य पार्टियों और चुनाव आयोग को भी आमंत्रित किया गया है। इसीलिए वह इस कार्यक्रम में शामिल हुए। आशीष रे ने उनसे कहा था कि वह कोई बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं।

सिब्बल ने कहा कि भाजपा के नेता उन पर और उनकी पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह किसी एक राजनीतिक दल से जुड़ा मामला नहीं है। लोकतंत्र की बुनियाद निष्पक्ष चुनावों पर निर्भर करती है। इसके अलावा सिब्बल ने सुजा के द्वारा किए गए कई दावों को दोहराया और उसकी जांच की मांग की। उन्होंने सुजा के उस दावे को दोहराया जिसमें उसने कहा था कि 2014 के चुनावों के बाद उनकी ईवीएम से जुड़ी टीम के 11 सदस्यों की हत्या कर दी गई थी।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को लंदन में ईवीएम हैकिंग से जुड़े कार्यक्रम को आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के शामिल होने को लेकर काफी विवाद हुआ था। इसके बाद उन्होंने आज इस पर सफाई दी है। (हि.स.)

Updated : 23 Jan 2019 1:58 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top