Home > Lead Story > कुलगाम मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, डीएसपी व एक जवान शहीद

कुलगाम मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, डीएसपी व एक जवान शहीद

कुलगाम मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, डीएसपी व एक जवान शहीद
X

जम्मू। कुलगाम के तारिगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के एक जवान की जान चली गई है। डीएसपी अमन ठाकुर ने भी आज मुठभेड़ में अपनी जान गंवा दी। जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में एसओजी के डीएसपी अमन ठाकुर व एक पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर इलाज के दौरान डीएसपी ने दम तोड़ दिया। घायल पुलिसकर्मी का उपचार अस्पताल में जारी है। खबर लिखे जाने तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई थी।

तुरीगाम कादर इलाके में रविवार को आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सेना, सीआरपीएफ तथा एसओजी की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र को घेरकर आतंकियों की दबिश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस दौरान एसओजी के डीएसपी व एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डीएसपी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। माना जा रहा है कि अभी भी दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं।

Updated : 24 Feb 2019 3:48 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top