Home > Lead Story > भारत-जापान के संबंधों का प्रमुख आधार है रक्षा सहयोग : प्रधानमंत्री मोदी

भारत-जापान के संबंधों का प्रमुख आधार है रक्षा सहयोग : प्रधानमंत्री मोदी

भारत-जापान के संबंधों का प्रमुख आधार है रक्षा सहयोग : प्रधानमंत्री मोदी
X

नई दिल्ली। जापान के रक्षा मंत्री इटुनोरी ओनोडेरा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यहां मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा सहयोग को दोनों देशों के बीच संबंधों का प्रमुख स्तंभ करार दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच विभिन्न रक्षा वार्ता तंत्र को मजबूत करने और सशस्त्र बलों के बीच बढ़ते संबंधों का स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच रक्षा प्रौद्योगिकी सहयोग में प्रगति की भी सराहना की।

मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पद संभालने से पहले जापान के साथ अपने लंबे सहयोग को याद किया और हाल के वर्षों में भारत और जापान के बीच विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी के विस्तार का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की सफल यात्रा को याद किया और कहा कि वह इस वर्ष के अंत में जापान आने की उम्मीद कर रहे हैं।

Updated : 20 Aug 2018 2:10 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top