Home > Lead Story > उद्धव ठाकरे और शरद पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नहीं हुई शामिल

उद्धव ठाकरे और शरद पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नहीं हुई शामिल

उद्धव ठाकरे और शरद पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नहीं हुई शामिल
X

मुंबई/वेब डेस्क। महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।देवेंद्र फडणवीस के साथ शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। इस पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।

महाराष्ट्र में शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी एनसीपी के समर्थन से मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर भाजपा के देवेंद्र फड़णवीस की वापसी के साथ ही महीने भर से चल रहे राजनीतिक गतिरोध का नाटकीय रूप से अंत हो गया। इस बीच एनसीपी के नेता नवाव मलिक ने खुलासा किया है कि- विधायकों की हाजरी के लिए गए दस्तखतों का दुरुपयोग कर सरकार बनाई गई है।

लाइव अपडेट

-एनसीपी चीफ शरद पवार बोले हमें जो एक्शन लेना होगा वो हम लेंगे

-बीजेपी और अजित पवार बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे: शरद पवार

-राजभवन जाने वाले विधायक राजेंद्र सिंघले ने कहा कि हमें जानकारी नहीं थी हम किस काम के लिए जा रहे हैं।

-शरद पवार ने कहा अजित पवार के साथ गए सभी विधायक हमारे संपर्क में

-एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मुझे शपथ लेने की जानकारी सुबह पता चली। उन्होंने कहा कि हमें जो एक्शन लेना होगा लेंगे

-उद्धव और शरद पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, कांग्रेस नहीं हुई शामिल

Updated : 25 Nov 2019 11:26 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top