Home > Lead Story > राहुल गाँधी ने शिवराज के बेटे पर लगाए आरोप, सीएम करेंगे मानहानि का केस

राहुल गाँधी ने शिवराज के बेटे पर लगाए आरोप, सीएम करेंगे मानहानि का केस

राहुल गाँधी ने शिवराज के बेटे पर लगाए आरोप, सीएम करेंगे मानहानि का केस
X

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिनों के मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन उन्होंने झाबुआ में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए। जिस पर पलटवार करते हुए शिवराज ने उनके खिलाफ मानहानि का केस करने की बात कही है। शिवराज सिंह चौहान आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस कर सकते हैं। उन्होंने देर रात इसकी जानकारी दी है।

दरअसल, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 2 दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। सोमवार को एक सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा, मामाजी के जो बेटे हैं, पनामा पेपर्स में उनका नाम निकलता है। पाकिस्तान में पीएम नवाज शरीफ का नाम निकलता है लेकिन पाकिस्तान जैसे देश में उसको जेल में डाल देते हैं मगर यहां चीफ मिनिस्टर का बेटा उसका नाम पनामा पेपर्स में निकलता है तो कोई कार्रवाई नही होती।

बताया जा रहा है कि राजनीतिक भाषण में अपने बेटे का नाम घसीटे जाने पर सीएम शिवराज नाराज हैं। उन्होंने देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि वो मंगलवार को राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही है। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो राहुल गांधी जी ने मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहकर, सारी हदें पार कर दी! कल ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे हैं।

Updated : 2 Nov 2018 1:26 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top