Home > Lead Story > भाजपा रविवार को देशभर में 'विजय संकल्प सभा' से करेगी चुनावी शंखनाद

भाजपा रविवार को देशभर में 'विजय संकल्प सभा' से करेगी चुनावी शंखनाद

-अमित शाह आगरा-मुरादाबाद, राजनाथ सिंह लखनऊ-दिल्ली में करेंगे संबोधित। -योगी आदित्यनाथ आगरा, वाराणसी और गांधीनगर में करेंगे सभा।

भाजपा रविवार को देशभर में विजय संकल्प सभा से करेगी चुनावी शंखनाद
X

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) रविवार से देशभर में 'विजय संकल्प सभा' आयोजित कर लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद करेगी। देश के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में 24 और 26 मार्च को प्रस्तावित इन सभाओं को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य शीर्ष नेता संबोधित करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 मार्च को आगरा में और 26 मार्च को वाराणसी एवं गांधीनगर में विजय संकल्प सभा को सम्बोधित करेंगे।

यह जानकारी केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि अमित शाह 24 मार्च को आगरा एवं 26 मार्च को मुरादाबाद में सभा को संबोधित करेंगे। जबकि राजनाथ सिंह 24 मार्च को लखनऊ में और 26 मार्च को दिल्ली में सभा को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में होने वाली विजय संकल्प सभाओं को केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, वरिष्ठ नेता सम्बोधित करेंगे।

नकवी ने कहा कि इन विजय संकल्प सभाओं के माध्यम से भाजपा अपने पांच वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के सम्मान, स्वाभिमान और तरक्की को समर्पित सरकार का लेखा-जोखा देगी। वहीं कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों द्वारा देश के सुरक्षा बलों के शौर्य-पराक्रम का अपमान करने की होड़ पर देश की जनता को आगाह करेगी।

24 मार्च को नितिन गडकरी नागपुर, सुषमा स्वराज गौतमबुद्ध नगर, रविशंकर प्रसाद- पटना, जेपी नड्डा- संभल, पीयूष गोयल- बरेली, प्रकाश जावड़ेकर- भीलवाड़ा, थावरचंद गहलोत- उज्जैन, धर्मेंद्र प्रधान- कटक, नरेंद्र सिंह तोमर- ग्वालियर, स्मृति ईरानी- कानपुर, निर्मला सीतारमण- हैदराबाद, मुख्तार अब्बास नकवी- रामपुर, शिवराज सिंह चौहान- भोपाल में विजय संकल्प सभा को सम्बोधित करेंगे।

26 मार्च को सुषमा स्वराज- गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद, रविशंकर प्रसाद- पश्चिम बंगाल, जेपी नड्डा- शाहजहांपुर, पीयूष गोयल- तमिलनाडु, प्रकाश जावड़ेकर- पुणे, थावरचंद गहलोत- टिहरी गढ़वाल, धर्मेंद्र प्रधान- कटक बालासोर, नरेंद्र सिंह तोमर- मुरैना, स्मृति ईरानी- भदोही व जौनपुर, निर्मला सीतारमण- उड्डुपी, मुख्तार अब्बास नकवी- अमरोहा, शिवराज सिंह चौहान- पुरी में विजय संकल्प सभा को सम्बोधित करेंगे।

Updated : 23 March 2019 3:41 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top