Home > Lead Story > पांच राज्यों के नतीजों के बाद प्रदेश अध्यक्षों और केंद्रीय पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे शाह

पांच राज्यों के नतीजों के बाद प्रदेश अध्यक्षों और केंद्रीय पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे शाह

पांच राज्यों के नतीजों के बाद प्रदेश अध्यक्षों और केंद्रीय पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे शाह
X

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम) के चुनाव नतीजों में पार्टी की पराजय के कारणों पर चर्चा के लिए केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। शाम पांच बजे होने वाली इस बैठक में पांचों राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महासचिव शामिल होंगे। पांचों राज्यों के चुनाव नतीजों पर चर्चा के बाद शाह सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महासचिवों के साथ बैठक कर जनवरी के दूसरे सप्ताह में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के एजेंडे पर चर्चा करेंगे।भाजपा मुख्यालय में शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली हार और 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को तैयार करने पर विचार-विमर्श के साथ ही स्थानीय मुद्दों पर पार्टी की रणनीति बनाने को लेकर चर्चा होगी। वही केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को जल्द से जल्द जमीन पर पहुंचाने की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक बैठक में भाजपा शासित राज्यों में सरकार और संगठन के बीच समन्वय को बेहतर करने पर भी जोर दिया जाएगा।

Updated : 13 Dec 2018 3:07 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top