Home > Lead Story > सेंट्रल हॉल में संविधान को नमन कर पीएम मोदी, बोले - हम नई ऊर्जा के साथ नया भारत बनाने की यात्रा शुरू करेंगे

सेंट्रल हॉल में संविधान को नमन कर पीएम मोदी, बोले - हम नई ऊर्जा के साथ नया भारत बनाने की यात्रा शुरू करेंगे

सेंट्रल हॉल में संविधान को नमन कर पीएम मोदी, बोले - हम नई ऊर्जा के साथ नया भारत बनाने की यात्रा शुरू करेंगे
X

नई दिल्ली। यहां संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) का नेता चुन लिया गया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, "मैं इस बात की घोषणा कर खुश हूं कि नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से भाजपा संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। अमित शाह ने कहा, 'जिस प्रकार से मोदी जी ने पांच साल शासन चलाया उसको देश की जनता ने स्वीकारा है। देश की जनता ने मोदी एक्सपेरिमेंट को मन से फिर एक बार स्वीकारा है।

मोदी जी के आने के बाद जनता को विश्वास हुआ कि अब एक नेता ऐसा आया है जो आतंकवादियों के घर में घुसकर कार्रवाई कर सकता है। 60 के दशक के बाद इस देश के लोकतंत्र को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण इन तीन नासूरों ने डसा हुआ था। हर जनादेश कहीं न कहीं परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति से ग्रसित था। 2019 के जनादेश ने परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण को राजनीति से बाहर निकाल दिया है।'

लोकसभा चुनाव में एनडीए को ऐतिहासिक बहुमत मिला है। एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 30 मई को शपथ ले सकते हैं। शपथ से पहले पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे, लेकिन उससे पहले वह अपने गृह राज्य गुजरात जाएंगे। यहां मोदी मां से जीत का आशीर्वाद लेने भी जाएंगे।

लाइव अपडेट

- ये चुनाव कितना बड़ा और व्यापक होता है इसकी व्यवस्थाएं कितनी होती हैं, ये विश्व के लिए बहुत बड़ा अजूबा है। इस काम को चुनाव आयोग ने, राज्यों के चुनाव आयोग ने, सरकारी मुलाजिम, सुरक्षा बल इन सब की एक कठोर परिश्रम का एक कालखंड होता है: पीएम मोदी

- भारत में तो चुनाव अपने आप में उत्सव था, मतदान भी अनेक रंगों से भरा था। लेकिन विजयोत्सव उससे भी अधिक शानदार था। देश के साथ विश्वभर के भारत प्रेमियों ने इस विजयोत्सव में हिस्सा लिया है। ये हमारे लिए गर्व की बात है: पीएम मोदी

- सेंट्रल हॉल की आज ये घटना असामान्य घटना है। हम आज नए भारत के हमारे संकल्प को एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने के लिए एक नई यात्रा को यहां से आगे बढ़ाने वाले हैं: पीएम मोदी।

- मैं ह्रदय से आप सबका आभार व्यक्त करता हूं। भाजपा ने संसदीय दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से मुझे चुना और एनडीए के सभी दलों ने इसका समर्थन किया और इसके लिए मैं आभारी हूं : पीएम मोदी।

- पीएम मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में अपना संबोधन शुरू करने से पहले संविधान के सामने अपना सिर झुकाया।

- मोदी जी के आने के बाद जनता को विश्वास हुआ कि अब एक नेता ऐसा आया है जो आतंकवादियों के घर में घुसकर कार्रवाई कर सकता है : अमित शाह।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल का नेता चुन लिया गया।

- आज संसद सेंट्रल हॉल नें एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना गया।

- अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल ने मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा और एनडीए के सहयोगी नेताओं ने इसका समर्थन किया।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय दल की बैठक में पहुंच गए हैं।

- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पहुंच गए हैं।

- NDA की होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए उद्धव ठाकरे दिल्ली पहुंच गए हैं।

- उत्तर प्रदेश के मथुरा से दोबारा सांसद चुनी गईं हेमा मालिनी ने कहा, 'मोदी जी ने बहुत मेहनत की है और उन्होंने पूरे देश को प्रभावित किया है। मैंने भी जीती हूं, मुझे खुशी है कि मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुछ अच्छा काम दिया, यही कारण है कि मैं यहां आई हूं।'

- अभिनेता से नेता बने और नवनिर्वाचित भाजपा सांसद सनी देओल एनडीए संसदीय बोर्ड की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।

इससे पहले शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा था। इस इस्तीफे को राष्ट्रपति कोविंद ने मंजूर कर लिया और लोकसभा को भंग कर दिया। राष्ट्रपति ने 16वीं लोकसभा भंग कर दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज एनडीए को सरकार बनाने का न्योता दे सकते हैं।

बीजेपी संसदीय दल की बैठक थोड़ी देर में संसद के सेंट्रल हॉल में शुरू होने वाली है। संसदीय दल की बैठक में शिरकत करने के लिए बीजेपी के सभी 303 सांसद यहां पहुंच रहे हैं। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नया नेता चुना जाएगा।

Updated : 28 May 2019 2:40 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top