Home > Lead Story > भंसाली ने 10 अमेरीकी डॉलर में ही बेच दिया 51 करोड़ का फ्लैट

भंसाली ने 10 अमेरीकी डॉलर में ही बेच दिया 51 करोड़ का फ्लैट

भंसाली ने 10 अमेरीकी डॉलर में ही बेच दिया 51 करोड़ का फ्लैट
X

मुंबई/स्वदेश वेब डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएनबी घोटाले मामले की जांच में नीरव मोदी के विश्वसनीय मिहिर भंसाली की संपत्ति को अटैच कर दिया गया है। ईडी की ओर से बताया गया कि ईडी ने विदेश में स्थित मिहिर भंसाली के स्वामित्व वाले 51 करोड़ रुपए मूल्य का एक फ्लैट अटैच किया है। धोखाधड़ी का मामला सार्वजनिक हो जाने के बाद, मिहिर भंसाली ने 28 फरवरी 2018 को अपने स्वामित्व वाले इस फ्लैट को कौड़ियों के भाव केवल 10 अमेरीकी डॉलर में ही स्थानांतरित कर दिया था। हालांकि इस फ्लैट को मिहिर भंसाली और उनकी पत्नी के नाम पर संयुक्त रूप से खरीदा गया था। बता दें कि नीरव मोदी के सबसे करीबी और घोटाले के लाभार्थी लोगों में मिहिर भंसाली का नाम शामिल है। भंसाली के खिलाफ पीएनबी एलओयू से प्राप्त धन को स्थानांतरित करने और अन्य माध्यमों के बीच वितरित करने के आऱोप हैं। भंसाली मनी लॉन्डरिंग में सक्रिय रूप से शामिल थे।

बता दें कि बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में मुंबई समेत हैदराबाद और अन्य शहरों में जब्ती की कार्रवाई की गई। पीएनबी घोटाले मामले में गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी और 13 अन्य लोगों के खिलाफ पीएमएलए अधिनियम 2002 की धारा 4 के तहत अभियोजन शिकायत (प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन) दायर की गई थी। ईडी ने इस मामले में मेसर्स गीतांजली जेम्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स गिली इंडिया लिमिटेड और मेसर्स नक्षत्र ब्रांड लिमिटेड समेत आठ व्यक्तियों और पांच कंपनियों को भी चार्ज शीट में शामिल किया है।

Updated : 21 Oct 2018 2:20 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top