Home > Lead Story > देश के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा राफेल विमान सौदा : वायुसेना प्रमुख

देश के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा राफेल विमान सौदा : वायुसेना प्रमुख

देश के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा राफेल विमान सौदा : वायुसेना प्रमुख
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच राफेल युद्धक विमान सौदे को लेकर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने बुधवार को कहा कि यह सौदा अच्छा है और ये विमान हमारे लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

धनोआ ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राफेल युद्धक विमान सौदे के कई फायदे हैं और देश को अच्छा पैकेज मिला है। उन्होंने कहा कि राफेल एक अच्छा लड़ाकू विमान है और यह उपमहाद्वीप के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

उन्होंने कहा कि दसॉल्ट एविएशन ने ऑफसेट साझेदार को चुना और सरकार तथा भारतीय वायुसेना की इसमें कोई भूमिका नहीं थी।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस केंद्र सरकार पर राफेल युद्धक विमान सौदे में में अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस लिमिटेड को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रही है।

गत दिनों फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने भी बयान देकर भारत की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया था उन्होंने कहा था कि भारत सरकार द्वारा फ्रांस को दसॉल्ट के लिए भारतीय साझेदार चुनने के लिए कोई विकल्प नहीं दिया गया था। भारत सरकार ने फ्रेंच एयरोस्पेस कंपनी के लिए ऑफसेट साझेदार के रूप में रिलायंस के नाम का प्रस्ताव रखा था।

Updated : 4 Oct 2018 9:31 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top