Home > Lead Story > यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में हिंसक प्रदर्शनों पर बोले आर्मी चीफ, 'यह लीडरशिप नहीं'

यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में हिंसक प्रदर्शनों पर बोले आर्मी चीफ, 'यह लीडरशिप नहीं'

यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में हिंसक प्रदर्शनों पर बोले आर्मी चीफ, यह लीडरशिप नहीं
X

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि जब हम दिल्ली में खुद को ठंड से बचाने में लगे होते हैं तब सियाचिन में सॉल्टोरो रिज पर हमारे जवान देश की सुरक्षा में लगातार खड़े रहते हैं, वहां तापमान -10 से 45 डिग्री के बीच रहता है। मैं उन जवानों को सलाम करता हूं। एनआरसी और सीएबी को लेकर जारी विरोध और देश के कई विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन पर भी आर्मी चीफ ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी यूनिवर्सिटी का नाम लिए बिना कहा कि नेतृत्व क्षमता वह नहीं है जो लोगों को गलत दिशा में लेकर जाती हो। आज हम सब बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में छात्रों की अगुआई में कई शहरों में भीड़ और लोगों को हिंसक प्रदर्शन करते देख रहे हैं। यह नेतृत्व क्षमता नहीं है। नेता वो होते हैं सही दिशा में छात्रों को लेकर जाए। नेता वो नहीं है जो छात्रों को गलत दिशा में ले जाए।

Updated : 26 Dec 2019 7:33 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top