Home > Lead Story > Apple ने लांच की iPhone 13 सीरीज, iPad Mini में किया बड़ा बदलाव

Apple ने लांच की iPhone 13 सीरीज, iPad Mini में किया बड़ा बदलाव

iPhone 13 Pro और 13 Pro Max में 1TB स्टोरेज कैपेसिटी दी है।

Apple ने लांच की iPhone 13 सीरीज, iPad Mini में किया बड़ा बदलाव
X

वेब डेस्क। विश्व प्रसिद्द Apple ने आज कैलिफ़ोर्निया स्थित एप्पल पार्क से iPhone 13 Series का वर्चुअल इवेंट कर ग्लोबल लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने iPad Mini 6, iPad New, एप्पल वॉच आदि भी प्रस्तुत किये हैं। एप्पल ने नई सीरीज के तहत चार स्मार्टफोन- iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone Pro Max को लॉन्च किया गया है।


13 और 13 मिनी के ये हैं फीचर

आईफोन 13 में कंपनी 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। वहीं, आईफोन 13 मिनी में 5.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन की बॉडी ऐल्युमिनियम की है, जो इसके लुक को बेहद प्रीमियम बनाती है। एप्पल ने 13 सीरीज स्मार्टफोन्स को कंपनी ने 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी वेरियंट में लॉन्च किया है।

प्रोसेसर की बात करें तो इनमें ऐपल का लेटेस्ट A15 बायॉनिक चिपसेट दिया जा रहा है। कंपनी ने दावा किया है कि आईफोन 13 में किसी भी स्मार्टफोन में मिलने वाला सबसे तेज CPU दिया गया है। आईफोन 13 और 13 मिनी में आईफोन 12 के मुकाबले थोड़ा स्लिम फेस आईडी नॉच देखने को मिलेगा। जो इसके लुक को बेहतर बनाता है। LED फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 MP वाइड कैमरा के साथ एक 12 MP का ट्रू डेप्थ कैमरा सिस्टम दिया गया है। प्री-बुकिंग Apple Store and Website पर शुरू कर दी गई है।


एप्पल ने नया iPad Mini 6 बड़े बदलाव कर लॉन्च किया, 4K वीडियो हो सकेगी रिकॉर्ड

iPad Mini 6 को नया डिजाइन दिया गया है ये काफी हद तक Pro और Air जैसा दिखता है। इसमें 8.3 इंच का लिक्विड रेटिना LCD डिस्प्ले दिया है। ये 500 निट्स ब्राइटनेस, ट्रू टोन, वाइड कलर को सपोर्ट करता है। मिनी 6 आईपैड में Apple का आइकॉनिक टच बटन नहीं मिलेगा। इसमें 12 MP का बैक और 12 MP अल्ट्रावाइड फ्रंट कैमरा फोकस, ट्रू टोन फ्लैश, स्मार्ट HDR, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।


लॉन्चिंग के साथ iPad Mini 6 की प्री-बुकिंग Apple Store and Website पर शुरू कर दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 46990 रुपए है।

Updated : 14 Sep 2021 7:59 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top