Home > Lead Story > लोकसभा: यूपी में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने में जुटे अखिलेश और माया, 37-37 सीटों पर हो सकता है समझौता

लोकसभा: यूपी में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने में जुटे अखिलेश और माया, 37-37 सीटों पर हो सकता है समझौता

लोकसभा: यूपी में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने में जुटे अखिलेश और माया, 37-37 सीटों पर हो सकता है समझौता
X

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने के आसार प्रबल हो गए हैं। दोनों के बीच सीटों का बंटवारा अंतिम चरण में है। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह दोनों दलों के मुखियाओं की मुलाकात के बाद गठबंधन की घोषणा भी कर दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार दोनों दल 37-37 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

लोकसभा चुनाव को लेकर अब सभी पार्टियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा ने गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने का फैसला लगभग तय कर लिया है और सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं। फिलहाल की जानकारी के अनुसार दोनों पार्टियां 37-37 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। रायबरेली और अमेठी पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारेंगी। साथ ही अजित सिंह का राष्ट्रीय लोकदल व कुछ अन्य दलों के साथ सीटों के लिए कशमकश जारी है। सपा सूत्रों की मानें तो अगले सप्ताह की मुलाकात में इन छोटे दलों के बीच सीटों का समझौता होते ही गठबंधन की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। प्रेक्षकों का मानना है कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा ने हाथ मिलाया तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा।

Updated : 27 Feb 2019 9:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top