Home > विदेश > वी.के.सिंह ने कहा - पाक अधिकृत कश्मीर में निर्माण बंद करे चीन

वी.के.सिंह ने कहा - पाक अधिकृत कश्मीर में निर्माण बंद करे चीन

वी.के.सिंह ने कहा - पाक अधिकृत कश्मीर में निर्माण बंद करे चीन
X

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चीन द्वारा किए जा रहे निर्माण पर अपनी चिंताओं से बीजिंग को अवगत करा दिया है और उसे इसे रोकने को कहा है।

गुरुवार को राज्यसभा में विदेश राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत का यह सैद्धांतिक और निरंतर रुख रहा है कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के जम्मू- कश्मीर प्रांत के एक हिस्से पर गैरकानूनी और जबरदस्ती कब्जा कर रखा है।

सिंह ने कहा, 'सरकार पीओके में चीनी निर्माण गतिविधियों से अवगत है। सरकार ने इन गतिविधियों पर अपनी चिंता को चीनी पक्ष, जिनमें शीर्ष स्तर शामिल है, से अवगत करा दिया है। इसे हम हमारी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के उल्लंघन के रूप में देखते हैं। हमने चीनी पक्ष से इन गतिविधियों को रोक देने के लिए कहा है।'

Updated : 10 Aug 2018 10:04 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top