Home > विदेश > अमेरिका-चीन में अब करंसी वॉर विश्व बाजार पर पड़ेगा प्रभाव

अमेरिका-चीन में अब करंसी वॉर विश्व बाजार पर पड़ेगा प्रभाव

अमेरिका-चीन में अब करंसी वॉर विश्व बाजार पर पड़ेगा प्रभाव
X

न्यूयार्कअमेरिका-चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर का असर कई देशों पर पड़ रहा है। अब इन दोनों शक्तिशाली देशों के बीच करंसी वॉर छिड़ गया है जिसका प्रभाव विश्व बाजार पर पडऩा तय है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन और यूरोपीय यूनियन पर उनकी करंसी से छेड़छाड़ और ब्याज दरों में कटौती का आरोप लगाया है। ट्रंप का यह बयान युआन के साल में सबसे निचले स्तर तक लुढ़कने के बाद आया है और इसकी संभावना कम है कि चीन का सेंट्रल बैंक इस गिरावट को रोकने के लिए हस्तक्षेप करेगा।

यूरो के मूल्य में भी इस साल गिरावट आई है। जानकारों का कहना है कि दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाएं पहले ही ट्रेड वॉर में उलझी हुई हैं और करंसी वॉर का असर घातक होगा। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसका असर अमेरिका और चीन के अलावा दूसरी करंसी पर भी होगा। विकासशील देशों में इक्विटीज से लेकर तेल तक महंगा हो सकता है।

Updated : 24 July 2018 11:29 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top