Home > विदेश > यूएनएचआरसी ने की रॉयटर के पत्रकारों को रिहा करने की मांग

यूएनएचआरसी ने की रॉयटर के पत्रकारों को रिहा करने की मांग

यूएनएचआरसी ने की रॉयटर के पत्रकारों को रिहा करने की मांग
X

लॉस एंजिल्स। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग की मुखिया माइकल बैचलेट ने सोमवार को म्यांमार सरकार से समाचार एजेंसी रायटर के दो पत्रकारों को तत्काल बिना शर्त रिहा किए जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने एक बयान में कहा है कि दो पत्रकारों वा लोन और क्याव सौ ऊ को सात साल की सज़ा दिए जाने से उन्हें दुख पहुंचा है।

चिली की पूर्व राष्ट्रपति और आयोग की प्रमुख ने जेनेवा में आयोग का पदभार संभालते हुए पहले ही दिन पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इन दोनों पत्रकारों पर अभियोग लगाना और उन्हें सात साल की सजा देना अनुचित है। म्यांमार पुलिस ने वा लोन (32) और क्वाव सौ ऊ (28) को गत वर्ष दिसंबर में 'आॅफ़िशियल सीक्रेट एक्ट' के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया था और उन्हें यंगून की इनसीन जेल में रखा गया था। इन दोनों युवा पत्रकारों ने रोहिंग्या समुदाय पर सैन्य दमन का सर्व प्रथम भंडाफोड़ किया था।

विदित हो कि इन दोनों पत्रकारों को सात साल कैद की सजा सुनाए जाने से दुनिया भर के पत्रकारों में रोष है।

Updated : 4 Sep 2018 12:51 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top