Home > विदेश > ट्रंप ने सीआईए के पूर्व निदेशक की सुरक्षा रद्द

ट्रंप ने सीआईए के पूर्व निदेशक की सुरक्षा रद्द

ट्रंप ने सीआईए के पूर्व निदेशक की सुरक्षा रद्द
X

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीआईए के पूर्व निदेशक जॉन ब्रेनन को दी गई सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में खुफिया एजेंसी के निदेशक रहे ब्रेनन (62) ट्रंप और उनकी नीतियों के कट्टर आलोचकों में से एक हैं। राष्ट्रपति ने उनके उपर पर झूठ बोलने और अनिश्चित आचरण एवं व्यवहार का आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया है। वह 2013 से 2017 तक सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) के निदेशक थे।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप के इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि ब्रेनन ने हाल ही में, "पूर्व वरिष्ठ अधिकारी की हैसियत से अति संवेदनशील सूचनाओं तक पहुंच बना कर राष्ट्रपति पर बेबुनियाद एवं अपमानजनक आरोप लगाए।

ब्रेनन ने ट्वीट कर कहा कि उनकी सुरक्षा मंजूरी को रद्द करने का फैसला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने और आलोचकों को सजा देने के ट्रंप की कोशिशों का हिस्सा है।

Updated : 16 Aug 2018 8:21 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top