Home > विदेश > पाकिस्तान से उड़ान भरने वाली ट्रांजिट फ्लाइट्स 11 मार्च तक रहेंगी बंद

पाकिस्तान से उड़ान भरने वाली ट्रांजिट फ्लाइट्स 11 मार्च तक रहेंगी बंद

पाकिस्तान से उड़ान भरने वाली ट्रांजिट फ्लाइट्स 11 मार्च तक रहेंगी बंद
X

कराची। पाकिस्तान से पारगमन उड़ानें (ट्रांजिट फ्लाइट्स) 11 मार्च तक बंद रहेंगी। पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी है।

हालांकि एक नई अधिसूचना के अनुसार पाकिस्तान हवाई क्षेत्र को खोला जाना 11 मार्च को तीन बजे तक विलम्बित कर दिया गया है। पूर्व से पश्चिम और पश्चिम से पूर्व जाने वाली उड़ाने 11 मार्च तक रद्द रहेंगी। पर कुछ मार्गों पर उत्तर और दक्षिण के बीच जाने वाली पारगमन उड़ाने चालू रहेंगी।

जबकि सियालकोट, रहीमयार खान और सुकुर एयरपोर्ट से उड़ानों को आज से चालू किया जाना था। पर अब ये सब भी रद्द रहेंगी। पाकिस्तान में प्रवेश और निकास के लिए कुछ ही हवाई क्षेत्र को चालू रखा जाएगा। पाकिस्तान के जिन हवाईअड्डों पर विमान संचालन एस सप्ताह के शुरू में चालू किया गया था वहां से उड़ाने 15 मार्च की सुबह 5 बजे तक जारी रहेंगी । कराची, मुल्तान, चित्राल, इस्लामाबाद, पेशावर, क्वेटा, फैसलाबाद से उड़ाने भी 15 मार्च की सुबह 5 बजे तक जारी रहेंगी ।

Updated : 9 March 2019 9:53 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top