Home > विदेश > लंदन के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर मिले तीन संदिग्ध बैग, जांच में जुटी पुलिस

लंदन के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर मिले तीन संदिग्ध बैग, जांच में जुटी पुलिस

लंदन के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर मिले तीन संदिग्ध बैग, जांच में जुटी पुलिस
X

नई दिल्ली/लंदन। लंदन में आतंकवादी हमलों की आशंका को देखते हुए पुलिस चौकन्नी हो गई है। दरअसल, ब्रिटेन की आतंकवाद निरोधी पुलिस को सूचना मिली थी कि हीथ्रो एयरपोर्ट, वाटरलू स्टेशन और सिटी एयरपोर्ट पर बम है। जब पुलिस वहां जांच करने पहुंची तो तीन छोटे-छोटे बैग में कुछ विस्फोटक मिले।

पुलिस का कहना है कि हीथ्रो एयरपोर्ट पर जांच के दौरान जब बैग खोला गया तो उसमें एक डिवाइस थी और उसे खोलते ही आग निकली। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

अधिकारियों का कहना है कि मेट पुलिस काउंटर टेररिज्म कमांड इस घटना को एक दूसरे से जोड़कर देख रही है। एक बैग हीथ्रो एयरपोर्ट के पास भी मिला। जब पैकेट खोला गया और उससे आग निकली तो ऐहतियातन पास की एक बिल्डिंग को खाली करा दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि यह बिल्डिंग एयरपोर्ट का हिस्सा नहीं है और इससे उड़ानें प्रभावित नहीं हुई हैं। इस घटना में कोई जख्मी भी नहीं हुआ है।

दूसरा बैग सिटी एयरपोर्ट पर मिला था और तीसरा वाटरलू स्टेशन के मेल रूम में। रेलवे स्टेशन के पास मिले पैकेज को नहीं खोला गया है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।

Updated : 6 March 2019 3:57 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top