Home > विदेश > ट्रंप-व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात को लेकर यूएसए की ओर से कोई पुष्टि नहीं

ट्रंप-व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात को लेकर यूएसए की ओर से कोई पुष्टि नहीं

ट्रंप-व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात को लेकर यूएसए की ओर से कोई पुष्टि नहीं
X

मॉस्को। रूस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात करने के संबंध में अमेरिका की ओर से उसे कोई पुष्टि नहीं मिली है। समाचार एजेंसी तास ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रूसी प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बुधवार को उन मीडिया रिपोर्टों पर टिप्पणी की जिनमें कहा गया है कि ट्रंप ने इस तरह की बैठक करने के अपने इरादे की पुष्टि की है।

तास ने पेसकोव के हवाले से कहा, ''रूस से इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है। इस संबंध में, कुछ भी नहीं बदला है, अमेरिकी पक्ष ने एक अलग बैठक के आयोजन की पहल नहीं की है।''

इससे पहले बुधवार को, ट्रंप ने अपने पोलिश समकक्ष एंड्रेज डूडा के साथ बातचीत से पहले पत्रकारों से कहा कि वह 28-29 जून को जापानी शहर ओसाका में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर पुतिन के साथ मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं।

Updated : 13 Jun 2019 6:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top