Home > विदेश > तालिबान का नया फरमान, महिला एक्टर्स वाले टीवी शो को बंद कराए

तालिबान का नया फरमान, महिला एक्टर्स वाले टीवी शो को बंद कराए

तालिबान का नया फरमान, महिला एक्टर्स वाले टीवी शो को बंद कराए
X

काबुल। तालिबान ने अफगानिस्तान में नया फरमान जारी करते हुए कहा है कि महिला एक्टर्स वाले शो को बंद कर दिया जाए और अफगान महिला कलाकारों और महिला लेखकों को इस्लामी कानून के अनुसार हिजाब पहनना चाहिए।

वॉयस ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट के अनुसार यह नया आदेश मिनिस्ट्री ऑफ प्रमोशन एंड वर्च्यू की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन का हिस्सा है। मंत्रालय के प्रवक्ता हाकिफ मोहजीर ने मीडिया को बताया कि ये नियम नहीं बल्कि धार्मिक दिशानिर्देश हैं। ये नए दिशानिर्देश रविवार शाम सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित किए गए हैं। तालिबान ने टेलीविजन पर आने वाली महिला पत्रकारों के लिए कहा है कि उन्हें न्यूज रिपोर्ट पेश करते समय अनिवार्य रूप से हिजाब पहनना होगा।

तालिबान ने दोहा में हुए समझौते में वादा किया था कि वह पहले की तरह शासन नहीं करेगा और खुले विचार के साथ आया है। इसके बावजूद उसने इस तरह के दिशा निर्देश लागू कर बताना शुरू कर दिया कि महिलाएं क्या पहन सकती हैं और क्या नहीं।

Updated : 24 Nov 2021 9:24 AM GMT
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top