Home > विदेश > सीरिया में हुए धमाके, 39 मरे

सीरिया में हुए धमाके, 39 मरे

सीरिया में हुए धमाके, 39 मरे
X

दमिश्क। सीरिया में विद्रोहियो के अंतिम गढ़ माने जाने वाले इदलिब प्रांत में रविवार को हुए धमाके में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 12 बच्चे भी शामिल हैं। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

न्यूज समाचार एजेंसी के मुताबिक, धमाका सारमडा शहर में हुआ और जिसमें इमारत ध्वस्त हो गई है। बताया जाता है कि इस इमारत में हथियार तस्कर ने हथियार रखे हुए थे।

इदलिब सिविल डिफेंस टीम के सदस्य हतीम अबु मारवान के मुताबिक, तुर्की की सीमा के करीबी शहर सारमडा में आम लोगों से भरी यह इमारत मलबे में तब्दील हो गई। बचावकर्मियों ने मलबा हटाने के लिए बुलडोजरों का इस्तेमाल किया।

इस बीच ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्ज़रवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि अब भी दर्जनों लोग लापता हैं। कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि मृतकों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है।

माना जा रहा है कि इमारत में रहे लोगों में से ज़्यादातर उन जिहादी लड़ाकों के परिजन थे, जिन्होंने सीरिया के दूसरे हिस्सों से बाहर निकाले जाने के बाद इदलिब में शरण ली हुई थी।

Updated : 13 Aug 2018 2:28 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top