Home > विदेश > शेर बहादुर देउबा ने प्रधानमंत्री को दी चेतावनी

शेर बहादुर देउबा ने प्रधानमंत्री को दी चेतावनी

शेर बहादुर देउबा ने प्रधानमंत्री को दी चेतावनी
X

काठमांडू। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से उनके निवास बालूवाटर में मुलाकात की और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग को लेकर चेतावनी दी।

समाचार पत्र द हिमालयन टाइम्स के अनुसार, देउबा ने प्रधानमंत्री ओली से कहा कि अगर प्रदर्शनकारियों का दमन नहीं रोका गया तो नेपाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन शुरू करेगी।

देउबा ने ट्वीट कर कहा, " उन्होंने सरकार से मांग की है कि समस्या के समाधन के लिए वह डॉ.कगोविन्दा केसी से बातचीत करे। "

विदित हो कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए डॉ.गोविन्दा विगत 30 जून से अनशन पर हैं। सरकार उन्हें काठमांडू लाना चाहती है। लोग सरकार की इस पहल का विरोध कर रहे हैं। नतीजा है कि सरकार बलप्रयोग के जरिए विरोध को दबाना चाहती है। नेपाल एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भी सरकार के इस कदम की निंदा की है।

Updated : 22 July 2018 5:15 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top