Home > विदेश > एस. जयशंकर ने कश्मीर मसले पर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से की मुलाकात

एस. जयशंकर ने कश्मीर मसले पर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से की मुलाकात

एस. जयशंकर ने कश्मीर मसले पर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से की मुलाकात
X

बैंकॉक। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर मसले पर बयान देने के बाद भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार सुबह बैंकॉक में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मुलाकात की। इस मुलाकात में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कश्मीर मसले पर भी भारत का रुख अमेरिका को बताते हुए कहा कि ये भारत-पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मसला है। इसलिए दोनों देशों में ही बात होगी। आपकाे बताते जाए कि एस. जयशंकर का ये बयान तब आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर पर मध्यस्थता की बात कही है। हाल के दिनों में भारत और अमेरिका के बीच संबंध बहुत सामान्य हैं और दोनों राष्ट्रों के बीच टैक्स को लेकर कुछ अनबन चल रही है।

इससे पहले एस. जयशंकर ने बैंकॉक में वियतनाम के विदेश मंत्री फाम बिन्ह मिन्ह से भी मुलाकात की थी। थाइलैंड में हो रहे इस बार आसियान शिखर सम्मेलन का थीम 'साझेदारी और सतत विकास' है। इसमें आम हित के आधार पर आसियान देशों के सहयोग पर जोर दिया गया है।

Updated : 2 Aug 2019 8:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top