Home > विदेश > पुतिन ने फुटबाल फैंस को साल 2018 तक रूस में बिना वीज़ा के प्रवेश की घोषणा

पुतिन ने फुटबाल फैंस को साल 2018 तक रूस में बिना वीज़ा के प्रवेश की घोषणा

पुतिन ने फुटबाल फैंस को साल 2018 तक रूस में बिना वीज़ा के प्रवेश की घोषणा
X

मॉस्को। फुटबाल विश्व कप के समापन के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 'फैन आईडी कार्ड' वाले फुटबॉल प्रेमियों के लिए साल 2018 तक रूस में बिना वीज़ा के प्रवेश की घोषणा की है।

समाचार एजेंसी तास के अनुसार, जिन विदेशी फुटबॉल प्रेमियों के पास अभी 'फैन आईडी' कार्ड है, वे इस साल के आखिर तक रूस में 'वीज़ा फ्री मल्टीपल एंट्री' कर सकते हैं।

एजेंसी के मुताबिक, रूस के लुज्निकी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में फ्रांस के चैंपियन बनते ही व्लादिमीर पुतिन ने यह घोषणा की।

एजेंसी के मुताबिक, पुतिन ने कहा, " फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रूस गौरव का अनुभव कर रहा है। हम लोगों ने बेहतरीन तरीके से इस टूर्नामेंट की मेजबानी की। विदेशी फुटबॉल प्रेमियों को इस बार फैन आईडी कार्ड जारी किया गया था। ऐसे फुटबॉल प्रेमियों को पूरे साल तक रूस में वीज़ा फ्री एंट्री मिलेगी।"

विदित हो कि फुटबॉल वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद फैन आईडी कार्ड की वैधता 25 जुलाई को खत्म होनी थी, जिसे पूरे साल के लिए बढ़ा दिया गया है।

Updated : 16 July 2018 1:19 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top