Home > विदेश > अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 80 से ज्यादा यात्री थे सवार

अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 80 से ज्यादा यात्री थे सवार

अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 80 से ज्यादा यात्री थे सवार
X

काबुल। अफगानिस्तान के गज़नी प्रांत में सोमवार तड़के एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 80 से ज्यादा यात्री सवार थे।

प्रांतीय गवर्नर की प्रवक्ता आरिफ नूरी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एरियाना अफगान एयरलाइन का बोइंग विमान स्थानीय समय के अनुसार गज़नी प्रांत में 1.10 मिनट पर देह याक जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान हवा में ही आग का गोला बन गया।

नूरी ने कहा है कि विमान एरियाना अफगान एयरलाइन का था, जबकि कंपनी ने इस बात से इनकार किया है। एरियाना एयरलाइंस के निदेशक एलेम इब्राहिमी ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही जानकारी साझा करेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, विमान में 83 लोग सवार थे। अभी तक इनके बारे में कोई सूचना नहीं है।उल्लेखनीय है कि जिस इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह तालिबान के नियंत्रण में है।

Updated : 27 Jan 2020 3:15 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top