Home > विदेश > श्रीलंका में संसद भंग, 25 अप्रैल को होंगे चुनाव

श्रीलंका में संसद भंग, 25 अप्रैल को होंगे चुनाव

श्रीलंका में संसद भंग, 25 अप्रैल को होंगे चुनाव
X

कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सोमवार को संसद भंग कर दी। देश के चुनाव आयोग ने 25 अप्रैल को आम चुनाव की घोषणा की है।

राजपक्षे ने नवम्बर, 2019 में हुए चुनाव में जीत हासिल की थी। उसके बाद उन्हें राष्ट्रपति बनाया गया। उन्होंने अपने भाई महिंदा राजपाक्षे को द्वीप राष्ट्र का अंतरिम प्रधानमंत्री बना दिया था।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक संसद के नए सदस्यों के चुनाव के लिए 25 अप्रैल को चुनाव कराए जाएंगे। उम्मीदवारों के नामांकन रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्राप्त किए जाएंगे। यह प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू होकर 19 मार्च दोपहर 12 बजे ख्त्म हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि महिंदा दो बार राष्ट्रपति और तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं। वे आने वाले चुनाव में आसानी से जीत हासिल कर सकते हैं। नई संसद का पहला सत्र 14 मई से शुरू होगा।

Updated : 3 March 2020 10:31 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top