Home > विदेश > कट्टरवादियों के आगे झुकी पाकिस्तान सरकार

कट्टरवादियों के आगे झुकी पाकिस्तान सरकार

कट्टरवादियों के आगे झुकी पाकिस्तान सरकार
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कट्टरपंथियों के दबाव में सरकार ने मशहूर अर्थशास्त्री और आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) के सदस्य डॉ. आतिफ आर मियां को उनके पद से हटा दिया है। इस परिषद के अध्यक्ष इमरान खान हैं।

विदित हो कि आतिफ आर मियां प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्री हैं। उन्हें हटाए जाने की जानकारी पीटीआई के सांसद फैसल जावेद ने ट्वीट कर दी है। जावेद ने ट्वीट कर कहा है कि मियां ईएसी का पद छोड़ने पर राजी हो गए हैं। बहुत जल्द उनके पद पर किसी की भर्ती की जाएगी।

डॉ. मियां प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के इकोनॉमिक्स एंड वुड्रो विल्सन स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी विभाग में अर्थशास्त्री हैं। इमरान की अध्यक्षता वाली 18 सदस्यीय ईएसी में उनकी नियुक्ति की गई थी। नियुक्ति के कुछ दिन बाद ही तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) जैसे कट्टरपंथी संगठनों ने आतिफ मियां के अहमदी होने पर निशाना साधते हुए उनकी नीतियों का खुलकर विरोध शुरू कर दिया था।

डॉ. मियां को हटाने का फैसला अचानक लिया गया है, क्योंकि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर कई दिनों से आक्रामक अभियान चलाया जा रहा था और उन्हें फौरन हटाने की मांग की जा रही थी।

विदित हो कि डॉ. मियां के खिलाफ विपक्षी पार्टी के कुछ सांसदों ने सरकार को नोटिस तक दे दिया था। इस नोटिस पर पीएमएल-एन, मुत्ताहिदा मजलिस-ए-एमल और पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के सदस्यों ने दस्तखत किए थे।

आतिफ मियां को बाहर का रास्ता दिखाया जाना अधिकांश लोगों के के लिए हैरानी भरा है, क्योंकि महज तीन दिन पहले ही इमरान की पीटीआई सरकार ने मियां के काम की तारीफ करते हुए कट्टरपंथियों के आगे नहीं झुकने का ऐलान किया था।

उधर, डॉ मियां के खिलाफ निशाना साधने वालों का जवाब देते हुए सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि 'पाकिस्तान जितना बहुसंख्यकों के लिए है, उतनी ही अल्पखंख्यकों के लिए भी।'

Updated : 8 Sep 2018 3:41 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top