Home > विदेश > पाकिस्तान के क्वेटा में धमाका, 16 लोगों की मौत

पाकिस्तान के क्वेटा में धमाका, 16 लोगों की मौत

पाकिस्तान के क्वेटा में धमाका, 16 लोगों की मौत
X

क्वेटा। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में शुक्रवार तड़के एक बड़ा धमाका हुआ है। क्वेटा की हजरगंजी सब्जी मंडी में आईईडी विस्फोट होने से 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हुए हैं। घायलों को बोलन मेडिकल कॉम्पलेक्स में भर्ती कराया गया है।

क्वेटा के डीआईजी अब्दुल रजाक कीमा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि 16 लोगों की मौत हुई है, जिनमें एफसी (फ्रंटीयर कॉर्प्स)के जवान भी शामिल हैं। यह धमाका हजरा समुदाय को केन्द्र में रखकर किया गया है। मृतकों में आठ लोग ऐसे हैं जो हजरा समुदाय से ही ताल्लुक रखते हैं। सब्जी मंडी में धमाका सुबह 7.35 बजे हुआ। आईईडी को सब्जियों के बीच छिपाकर रखा गया था। हमले में पास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना पर शोक जताया है। साथ ही उन्होंने प्रशासन को आदेश दिए हैं कि हमले में घायल हुए लोगों का अच्छे से अच्छा इलाज किया जाए। सुरक्षबलों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है।

Updated : 12 April 2019 8:25 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top