Home > विदेश > पाक के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी को विदेश जाने पर लगी रोक

पाक के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी को विदेश जाने पर लगी रोक

पाक के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी को विदेश जाने पर लगी रोक
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सुप्री कोर्ट के आदेश पर पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उनकी बहन फरयाल तालपुर को एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में डाल दिया गया है, ताकि दोनों देश से बाहर नहीं जा सकें। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार पत्र डॉन की खबर के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय ने गृह मंत्रालय को यह निर्देश फर्जी खातों और कई मुख्यधारा के बैंकों के जरिए अरबों मूल्य के हुए फर्जी लेनदेन की जांच से संबंधित एक मामले के संबंध में दिए थे। इन फर्जी खातों का इस्तेमाल रिश्वत की बड़ी राशि को ठिकाने लगाने के लिए किया गया था।

विदित हो कि जरदारी और तालपुर सहित सात लोग कथित रूप से कुल 35 अरब रुपये के संदिग्ध लेनदेन के लिए खास बैंक खातों के इस्तेमाल में संलिप्त रहे हैं।

सर्वोच्च न्यायालय ने गृह मंत्रालय को ओदश दिया था कि जरदारी और तालपुर सहित सभी संदिग्ध लाभर्थियों और मामले में पहचाने जा चुके आरोपियों के नाम ईसीएल में डाल दिए जाएं ताकि मामले की जांच पूरी होने तक या इस अदालत के अगले आदेश तक ये सभी लोग देश से बाहर नहीं जा सकें।

Updated : 12 July 2018 2:08 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top