Home > विदेश > यूसए और कनाडा के बीच नाफ्टा संधि को लेकर सहमति नहीं

यूसए और कनाडा के बीच नाफ्टा संधि को लेकर सहमति नहीं

यूसए और कनाडा के बीच नाफ्टा संधि को लेकर सहमति नहीं
X

वॉशिंगटन। अमेरिका और कनाडा के बीच नाफ्टा संधि को लेकर शुक्रवार को भी सहमति नहीं बन सकी। वार्ता का चौथा दिन था। अमेरिका और मेक्सिको के बीच पहले ही सहमति बन चुकी है।

ट्रम्प ने कांग्रेस को सूचित किया था कि कनाडा के साथ चार दिवसीय वार्ता में सहमति नहीं होने के कारण व्हाइट हाउस मेक्सिको के साथ संधि करने के लिए उत्सुक है। इसकी जानकारी अमेरिकी वार्ताकार राबर्ट इ लाईथिजर ने दी थी।

अमेरिकी कांग्रेस की अनुमति के बिना व्यापारिक संधि नहीं हो सकती। इस संदर्भ में अमेरिका को कनाडा को व्यापारिक संधि में हिस्सेदार बनाए रखने के लिए 90 दिन का और समय देना पड़ा। अमेरिका और कनाडा के बीच दशकों पुराने कारोबारी संबंधों के कारण कनाडा अमेरिका के 50 में से 36 राज्यों को माल की आपूर्ति करता है। इनमें डेयरी उत्पाद मुख्य है।

Updated : 1 Sep 2018 11:57 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top