Home > विदेश > नवाज शरीफ ने पहली बार बेटी मरियम से की मुलाकात

नवाज शरीफ ने पहली बार बेटी मरियम से की मुलाकात

नवाज शरीफ ने पहली बार बेटी मरियम से की मुलाकात
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को पहली बार अपनी बेटी मरियम नवाज से मुलाकात की। गिरफ्तारी के बाद पिता और पुत्री की यह पहली मुलाकात है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

उधर, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता सीनेटर परवेज रशीद ने कहा कि उन्होंने और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी जेल में शरीफ परिवार से मुलाकात की।

विदित हो कि लंदन में चार लग्जरी फ्लैट के मालिकाना हक को लेकर 6 जुलाई को जवाबदेही अदालत से दोषी ठहराए जाने के बाद शरीफ (68), उनकी बेटी मरियम (44) और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर क्रमश: 10 वर्ष, 7 वर्ष और 1 वर्ष कैद की सजा भुगत रहे हैं।

जेल से बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए राशिद ने कहा कि शरीफ ने जेल से ही देश की जनता से अपील की और कहा कि 25 जुलाई को होने वाले चुनाव में पार्टी को जीत दिलाएं।

इस बीच वकीलों का आरोप है कि उन्हें जेल के अधिकारियों ने शरीफ परिवार से मिलने नहीं दिया। वकीलों की टीम वहां सलाह-मशविरे के लिए पहुंची थी। इस टीम में वकील-ख्वाजा हैरिस, साद हाशमी, जाफिर खान और अमजद परवेज शामिल थे।


Updated : 20 July 2018 2:43 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top